¡Sorpréndeme!

Kanpur Police पर बदसलूकी का आरोप, पीड़ित युवती ने Twitter के जरिए लगाई Help की गुहार | वनइंडिया हिंदी

2020-02-20 1,303 Dailymotion

The Kanpur police, who are under the scanner of questions, have now been accused by a woman that she had gone to the police station seeking complaint for indecency and tampering with her, but the police in turn misbehaved with her and gave her hours of police station Placed in The victim has uploaded a video of this attitude of the police on social media. At the same time, tagging #uppolice on Twitter, he has requested help from top officials.

आये दिन सवालों के घेरे में रहने वाली कानपुर पुलिस पर अब एक युवती ने आरोप लगाया है कि वो अपने साथ हुई अभद्रता और छेड़खानी की शिकायत लेकर थाने में पुलिस से मदद मांगने गई थी लेकिन पुलिस ने उलटा उसके साथ ही बदसलूकी की और उसे घंटों थाने में बिठाए रखा. पीड़ित युवती ने पुलिस के इस रवैये का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. वहीं ट्विटर पर #uppolice को टैग करते हुए उसने आलाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है.

#Kanpur #KanpurPolice #Twitter